जिंदगी बदल देने वाली Buddha’s Quotes
एक बार जरूर इसे पढ़े, आपके सफ़लता निश्चिंत है।
समय को बर्बाद मत करो, समय आपकी जिंदगी को बर्बाद कर देगी।
जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो समय को खराब मत
करो। लोग सोचते रहते है मैं तो कुछ भी नही कर पा रहा हूं, बहुत सोचने में अगर आप अपना समय को खो रहें है, तो ज्यादा सोचना बंद करे और आपने कामों पर ही पूरा
ध्यान लगाएं, देखिए दोस्तों अगर आप जिंदगी में कुछ बड़ा करना
चाहते हो या कोई बड़ा लक्ष्य है तो अच्छे से सोच ले की आप क्या करेंगे, कैसे करेंगे, और क्यों करना चाहते
हो। आज के दुनिया में, बहुत से लोग कोई नौकरी की तलाश में परेशान है, तो कोई आपने Job से खुश नही है, तो कोई इदार उदार भटकते रहते है और सोचते है की
मैं क्या काम करू,कहां जाऊं, कैसे आपने परिवार के
लिए बड़ा घर,बड़ा गाड़ी, बहुत पैसा अर्न
करूं, ये सब बातें सोचते सोचते आपने समय को बर्बाद कर
देते है।
लेकिन अगर आप कोई भी काम को शुरू करने से पहले अच्छे
से सोच लिया, की मैं अब यह काम करूंगा या जो भी आप अपने पसंद
के काम को करेंगे या आपने माइंड में विचार कर लिया की आप अपने काम या लक्ष्य में सफ़लता
पाने के लिए मेहनत से काम करेंगे तो आप भी एक दिन सफल हो सकते है। आप अपने सपनों को पूरा
कर सकते है।
सफलता कोई एक दिन में नही मिलती, अगर आप कड़ी मेहनत और सिदांत के साथ काम को करेंगे
तो सफल होना आपके लिए आसान हो जाएगा।
किसी महापुरुष ने कहा है, “ सफल होने के लिए हरदिन आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ आपने काम को करना होगा”।
आपको सफल होने के लिए Consistency सिदाद और दिल से मेहनत करना पड़ेगा। देर रात तक
आपको आपने काम करना होगा और तब तक जब तक की आपको आपने लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। जिंदगी
में अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आपको प्रतिदिन मेहनत करना ही पड़ेगा उसके
लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
क्योंकि
जितना बड़ा संघर्ष होगा, सफलता भी उतनी ही बड़ी
होगी।
आपके जिंदगी में कई मुश्किलें आ सकती है। लेकिन
आपको फिर बार बार मुश्किलें को पर करना पड़ेगा और फिर से कोशिश करते रहना पड़ेगा। चाहे
उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ नया सीखना ही क्यों न पड़े। अगर आप खुद में विश्वास
है की आप सफल हो जायेंगे। तो एक दिन निश्चित रूप से
आप सच में सफल ज़रूर हो जायेंगे।
सफल होने के लिए आपको जिद्दी होना पड़ेगा, पागल के जैसे मेहनत करना पड़ेगा। लोग चाहें कुछ
भी कहे, लेकिन आप आपने काम के प्रति निष्ठा और लगन होना
पड़ेगा। आप प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा करके आगे आपने मंजिल की ओर पहुंच सकते है।
आप जैसे सोचेंगे, आप वैसे ही बन जायेंगे।
अगर आप गलती कर रहे हो तो ध्यान रखें कि आप कहां
पर गलती कर रहे है, उसको सुधार करे । अगर पहेली बार या दूसरी बार भी असफल हो रहें है
तो भी निराश नही होना चाहिए । आप जैसे जैसे सोचेंगे वैसे ही एक दिन बन जायेंगे। आप
आपने लक्ष्य के संबाधित आपने skill को सीख के तेज कर सकते
है और इस काबिल बनाएं । अगर आप ऐसा करते तो
आप देखेंगे कि एक दिन निश्चित तौर पर आप सफल हो गए है।
जिन्दगी में आपका जो भी लक्ष्य है, उसमे सफ़लता प्राप्त होने के लिए यह पांच चीजें आप आपने जीवन में उतार लें।
लक्ष्य निर्धारित: हमेशा बड़ा लक्ष्य रखना । और उसको कितने दिनों में प्राप्त करेंगे उसकी एक
समय निर्धारित करना। जैसा कि आपको सोचना होगा की आप अपने लक्ष्य को एक साल, दो साल या पांच साल में प्राप्त कर लेंगे।
अनुशासन: किसी भी काम को करने से पहले खुद को एक Discipline में बनाए रखना होगा।जैसे आज क्या काम करेंगे, कैसे करेंगे, इस काम कितने घंटे करेंगे
। इसका मतलब आप आपने काम को एक दिनचर्या के रूप बना लेना चाहिए।
लगातार मेहनत: हरदिन आप आपने काम को लगन और मेहनत से करे। ज्यादा फालतू मे
अपना समय को बर्बाद मत करे। यानिकि आपको प्रतिदिन लगातार कड़ी मेहनत और सिदद से कर्म
करना पड़ेगा।
सीखना: आपको आपने काम को करने के साथ साथ नया नया विषय
पर Research
करना होगा। अपने लक्ष्य के संबादित skill को ओर तेज करना पड़ेगा।
आपने गलती को सुधार करके सीखते रहना पड़ेगा।
दृढ़ता: आपको कभी भी निराश नही होना चाहिए। अगर मुश्किलें
आए तो खुद को सेल्फ मोटिवेट करना चाहिए की आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। सोचना
की एक दिन आपको बहुत बड़ा इंसान बनना है। अपने परिवार के लिए
बड़ा घर बनाना है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करना होगा। चाहे जितने भी
मुश्किलें आय लेकिन अपने मंजिल को हासिल करना ही पड़ेगा । ऐसा जिद्दी आपको होना पड़ेगा।
बार बार कोशिश करते रहना पड़ेगा तब तक जब तक की सपनों पूरा न हो जाए।
आप आपने जीवन में Buddha's Quotes को पढ़कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें आगे....... मोटिवेशनल Quotes to success
Positive thoughts by Dr.APJ Abdul Kalam