Valentine day shayari in Hindi (यहां हिन्दी में सबसे अच्छा प्यार का शायरी मिलेंगे)

 100+ Valentine day Shayari in Hindi 


Valentine Day Shayari : 

Valentine's day के दिन दुनिया के सभी लड़का लड़की का अपने प्यार को इजहार करने का एक बहुत ही खूबसूरत और सबसे खास दिन होता है । हर साल 14 February को अपने प्यार को एक दूसरे का दिल की बात को बयान करने का एक खूबसूरत दिन होता है l  आप भी अपने  दिल की बात वेलेंटाइन डे शायरी से इजहार कर सकते हैं।


 दुनिया के हर नो जवान , अपने दिल की बात को बहुत ही खूबसूरत शायरी से इजहार करते है l आप भी इन शायरियों और तस्वीरों के जरिए अपने girlfriend को या अपने खास दोस्त को , अपने प्यार भरी रोमांटिक शायरी भेज सकते है।


 आप इस valentine's day Shayari अपने पार्नटर या girlfriend को SMS नही तो  WhatsApp messages से valentine day shayari भेज सकते हैं। और अपने दिल की बात को बयान कर सकते है , और अपने साथी को स्पेशल फील करा सकते है। 


आपके लिए बहुत सारी खुबसूरत valentine day shayari , Love shayari in Hindi, Sad love shayari, birthday wishes shayari, Motivational Quotes,  और बहुत कुछ अलग अलग तरह की शायरी का collection इस website में मिलेंगे जो की आप अपने मन पसन्द से चुन कर अपने दोस्त या साथी को शेयर कर सकते है l और अपने दिल कि बात को इजहार कर सकते है , ये बहुत ही खूबसूरत Valentine day shayari से या तस्वीरों से अपनी प्यार का खुलासा करके अपने साथी को या अपने खास दोस्त या अपने Girlfriend को Special  करके impress कर सकते हो।


Valentine day image

💗ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है

💓दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,🌷🌷

🔥🔥शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो

या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है l 🥰


Valentine day image

🌹💯तुम ख्वाब हो तुम नींद हो

जीने की हर उम्मीद हो💖🌺

तुम जान मेरी साँस मेरी

👫तुम ही मेरी प्रीति हो

तुम स्वप्न हो साकार हो

🌹तुम रुप हो आकार हो l 🔥💯


🥀💖अजीब सी कशिश है आप में

कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं,

ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे

💯🥰💓हम दिन में भी सोया करते हैं।🌹


कहते हैं कि प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है,

🥰जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं l

और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं l

     Happy Valentine's day ❣️💓


💗🌷आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते

इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,

यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,

आँखों में नींद है, मगर सोना नहीं चाहते l

वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं l


💗💖कितना भी चाहो, ना भूल पाओगे

हम से जितना दूर जाओ, नजदीक पाओगे

🥀हमें मिला सकते हो तो मिला दो,

यादें मेरी, मगर…🌹🌹🔥

क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें l😘🌷


💯🥰सांस लेने से भी तेरी याद आती है,

हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है l

🔥कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,💖

जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है l💕


💖💖यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा,

दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा l

माफ़ करना मिल ना सके आपसे,

यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहेगा l

हैप्पी वैलेंटाइन डे👫💯💖💖


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा l

गुज़र रही है रात उनकी याद में,

कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा l


मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम l

मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए

वो मेरी जान तुम हो तुम l


चेहरे पर बनवाट का गुस्सा

आँखों से छलकता प्यार भी है

इस शौक-ऐ-अदा को क्या कहिये

इंकार भी है इकरार भी है

आज इकरार कर ही दो डियर l


मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,

मेरे जीने का अरमान तू ही तो है l

कैसे बयां करें हाल इस दिल का,

मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है l

 

Valentine day image


हसरतें हैं बहुत मगर,

तुमसे मैं क्या कहूं,

लेके बाँहों में मैं तुम्हें,

प्यार करता रहूं।

ख्वाहिशें हैं बहुत मगर,

तुमसे मैं क्या कहूं,

हद से आगे गुजर के भी,

अब मुहब्बत करूं।


दिल की यादों में संवारु तुझे,

तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे।

तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ,

सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।


ख्वाबों में आते हो तुम,

यादों में आते हो तुम।

जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं

मुझे नज़र आते हो तुम।


प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,

प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं।

प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,

प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,

गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,

कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा ।


बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,

एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना।

मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,

हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ।


ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,

तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।


बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै,

किसी से कुछ कहने की कोशिश मे । 


तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी।

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।


प्यार शब्दों का मोहताज नही होता,

दिल में हर किसी के राज़ नही होता।

क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का,

क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ??


दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,

आज करूँगा में उनसे इकरार।

जिसको सदियों से तम्मना की है ,

उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।


Valentine day image

महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो।
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं,
जब तुम रूबरू सामने आती हो।

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की।
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है,
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है।
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं।

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें।
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए।
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है,
वो एक चांद का टुकड़ा है।
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं,
चांद उसका एक टुकड़ा है।


ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,

जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की।

क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,

तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।


करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले।

हर जनम में साथी हो तुम जैसा,

या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले।


लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं,

वो एक चाँद का टुकड़ा है।

पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ,

चाँद उसका एक टुकड़ा है।


प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है, सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं, प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता है.

|| हैप्पी वैलेंटाइन्स डे ||

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा। ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर, कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।

“Happy Valentine’s Day”

Valentine day image


ए खुदा मेरे दोस्त को दुनिया का सारा प्यार देना, 

वैलेंटाइन डे की मधुरम पर्व पर, खुशियों का उसे उपहार देना।

Happy Valentine’s Day Love”


करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले l

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा, 

उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा, 

जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, 

जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।


लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी, 

आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे, 

जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, 

मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।


हर दर्द की दवा हो तुम, 

आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, 

तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, 

क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.

“Happy Valentine’s Day ”


खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,

प्यार अपना बसाने का वादा करो,

रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,

मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

हैप्पी वैलेंटाइन डे.........


चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मुहब्बत को इक प्यारा सा अंज़ाम दे दें,

इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।

आई लव यू. हैप्पी वैलेंटाइन डे।


जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,

अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,

सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,

मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

Valentine day image

प्यार की कोई गलियों में कभी गम न हो,

हमारा प्रेम कभी कम ना हो।

यह दुआ हैं इस वेलेंटाइन पर, कि तुम खुश रहो।

तुम्हे कभी कोई गम ना हो ।


प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?


दुनिया की फ़िक्र, दीन की बातें, ख़ुदा की याद,
सब कुछ भुला दिया तेरे दो दिन के प्यार ने
- अख़्तर शीरानी 


यूं हर पल सताया न कीजिए,

यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,

क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,

यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।


चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।


मेरी हर ख्वाहिश तुम हो,मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो,
तुम समझ न पाओ शायद इस बात को पर
मेरी ज़िन्दगी मेरे जीने की वजह तुम हो।

Valentine day image

आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें

दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की l


एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,

कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।


यूं हर पल सताया न कीजिए,

यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,

क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,

यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।

हैप्पी वेलेंटाइन डे।


मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

वही मेरी जान हो तुम।

Valentine day image

हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आंखो को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ हमें इतना कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है।

हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।

Valentine day image

 सात जन्मो से तेरा इंतज़ार किया
हर जन्म में तेरा दीदार किया,
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया l

कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।

Valentine day image

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं l
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं l

Valentine day image

        ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूं , यकीन दिल

       को नहीं हैं कि इस जहान में हूं, खुदाया रखियेगा

          दुनिया में सरफराज मुझे, मैं पहले इशक के पहले

इम्तिहान में हूं।


कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे l

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !

Valentine day image

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,

न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।

चुरा के तुझे तुखसे अपना बना लूं मैं,
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूं मैं।
आग ये इशक से गर्म के तेरे जिस्म को , तेरे सुलगते
होटों से अपने होंठ मिला लूं मैं।

किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए !

Valentine day image

एक लहर तेरे ख़्यालों की 
मेरे वजूद को भिगो जाती हैं,
एक बूंद तेरी याद की
मुझे इश़्क के दरिया में डुबो जाती हैं।


हम तेरे साथ चलेंगे तू चले या ना चले तेरा हर
दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे हम चाहते हैं
की तुम सदा खुश रहो, हम चाहे कल रहे या
ना रहे ।

दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !

Valentine day image

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है l

हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।


Valentine day image

तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं 
दोस्ती निभाते निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !

Valentine day image


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..l


एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम


Valentine day image


शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।

तेरे नाम को अपने लबों पर सजाया है हमने,
तेरी रूह को अपनी सांसों में बसाया है हमने,
थक जाएगी दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते,
दिल के ऐसे हिस्से में छुपाया है हमने।

Valentine day image

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं,
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं।


प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं

Valentine day image


दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !


लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है l


Valentine day image


अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं !


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है l


Love shayari image


हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है !


प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती हैं,
तुझसे दूरियां मुझे सज़ा देती हैं,
रोशनी बनकर आयी है तू मेरी ज़िन्दगी में,
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है।




Previous Post Next Post

Contact Form