Mother's Day Wishes in Hindi ( सबसे अच्छा मदर्स डे शायरी)

 Mother's Day Wishes in Hindi

Mother’s Day हर साल मई के महीना दुसरी सप्ताह में मनाया जाता है । पूरे देश में लोग इस दिन की बड़ी बेहसब्र से इंतजार करते है । 

Happy mother's Day इस दिन आप सभी अपने मां को दिल से बधाई दे ,  इन संदेशों के ज़रिए आप अपने मां की ममता और प्यार को बेहमिशाल मानते हुए आप दुनिया के हर एक मां को भी इस स्टेटस से बधाई दे सकते है और हर एक मां को बड़ी सम्मान और आदर से संबोधित कर सकते है। यहां बहुत ही खूबसूरत तरीका से मां के हर एक प्यार को बताया गया है।

Mother's Day Wishes in Hindi

मां से ही तो अपना बचपन संवारा है, अपना ज़िंदगी मेरा हर धड़कन मां से ही शुरू हुआ, लोग तो कहते है मां सबकुछ है, पर मेरे लिए तो मां भगवान है।

Mother's Day Wishes in Hindi

मां के बिना अपना घर, जिंदगी अधुरी होता है, मां ने ही तो अपना घर को जन्नत से सजाती है।

हजारों फूलों से एक माला बनता है, हजारों दीपक से ही आरती सजने लगती है और हजारों बूंद से सागर बनता है, लेकिन मां अकेला से ही सिर्फ हर बच्चों की जिंदगी स्वर्ग बनती है ।

हर गुनाहों की सजा होती है, उम्र भर हमारे साथ चलती है, कोई भी इंसान किसी सफलता की मंजिल तक पहुंच जाता है, जब हमें अपना मां की दुवा हमारे साथ होती हैं ।

मुश्किल ज़िंदगी भी आसान लगता है, जब मां हमारे साथ होती है तो  ।

जिंदगी में भी सिर्फ मां की ही दुवा लगती है, कियूंकी मां ने ही तो, हमें जिंदगी दी है।

Mother's Day Wishes in Hindi

मां का रिश्ता सागर से भी गेहरा होता है, हर बच्चा का जिंदगी भी खुशियों से भरा होता है, भले ही आज मेरी मां नही पर ज़िंदगी मेरे मां मेरा धड़कन, मेरे सांसों में है।

हमारे ज़िंदगी के पहला और आखरी टीचर मां होती है, क्योंकि मां ने हमें दुनियां दिखाया है। ओर जिंदगी जीने का सीख भी सिर्फ मां ने सिखाया है।

हर बच्चे को हंसना सिखाया है मां, दुख दर्द में भी सुकुन दिलाया है मां, जब भी हम कोई मुसीबत होते है तो सबसे पहले खयालों में भी सिर्फ मां ही आते है।

Mother's Day Wishes in Hindi

जिंदगी में कभी भी अपने बाप को रुलाया न करो, जिंदगी में किसी भी मुकाम हासिल कर लो पर याद रखना दोस्त, आपको जिंदगी में सफलता सिर्फ मां के दुवा से ही मिलती है। उन्हे कभी अपने से अलग न करो।

अगर दिल में मां का प्यार हो तो, जिंदगी में सफल होके दिखा, आज नही तो कल अपने मंजिल पा के दिखा। दोस्तों अगर सच्चे मन से दाम है तो मां को सुकून की जिंदगी दिलाके दिखा।

Mother's Day Wishes in Hindi

जिंदगी में हम चाहें कितने ही सफल क्यों न हो, कभी मां को भूलना नहीं मेरे दोस्त, क्योंकि जिंदगी का असली रिश्ता सिर्फ मां से होती है, इसीलिए हमेशा याद रखना की जिंदगी तो हमें मां ने दी है।

जिंदगी में तारकी करना है तो सिर्फ अपने मां के लिए करो, सफलता पाने के लिए दिन रात मेहनत करो, चाहे लोग कुछ भी कहे मगर हम अपने मां के लिए जिंदगी बदल दे ऐसा जूनून दिल में रख के दिखा।

Mother's Day Wishes in Hindi

खुदा को लोग न जाने कहां कहां ढूंढते है, पत्थर को पूजते है, मंदिर में पुजा करते है, मगर हम तो अपने घर को ही मंदिर मनता हूं क्योंकि मेरा खुदा तो मां में बसते है।

भले ही हम मां से दूर हो, पर हर सांस में सिर्फ मां ही याद आती है,

हम कभी कभी अपने मौज में रहकर मां को भूल जाते है, मगर याद रखना मेरे दोस्त मां का प्यार हमारे लिए सागर से भी गहरा होता है।

Mother's Day Wishes in Hindi

Maa Shayari for WhatsApp Status

भुला दूंगा उस लड़की को जो मेरा मां से प्यार नहीं करती, रुला दूंगा उसे जो मेरी मां को रुला दे। दोस्तों याद रखना गर्लफ्रेंड के लिए अपने मां को कभी रुला न देना।

Mother's Day Wishes in Hindi

रोटी नहीं खाने के लिए उनके, फिर भी और रोटी खाओगे ऐसा कहकर सब रोटी आपको खिला देती है, सब को पेट भर के दे देता है, पर खुद सिर्फ पानी पी के, खा लिया मैने ऐसा कहकर उम्र आपके लिए कुर्बान कर देती है , वो सिर्फ मां होती है ।

हर मुसीबत में मां आपको पाल पोस के बड़ा करती है, और हम अपने गर्लफ्रेंड के लिए महंगे गिफ्ट दे दे के girlfriend को खुश करने में अपने मां को भूल जाते है, फिर भी मां कोई नया कपड़ा के लिए हमसे उम्मीद भी नही करती लेकिन जब जिंदगी में दुख दर्द से भर जाता है तो मां को ही याद करते है । जिंदगी में हर इंसान धोखा दे जाता है, पर मां कभी भी धोखा नहीं देती ।

मां तो हमें उम्र भर संभाला है, कहां हम अपने मां को उम्र संभालते है,

दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा, सिर्फ मां होती है।

Mother's Day Wishes in Hindi

मां ने ही तो हमें बचपन में ऊंगली पकड़के चलना सिखाया, हम भी अपने मां को तकलीफ़ में उनके साथ रहना है।

हमारे जिंदगी जब मुश्किलों से भर जाता है, तो मां ही सिर्फ होसोलो से फिर से नया जिंदगी देती है।

आजमा के देख लो मां जैसे कोई प्यार करने वाली कभी दुनिया में नही होंगे । गलत तुम चाहे कितने ही किए होंगे पर माफ़ सिर्फ अपने मां ही करती है।

Mother's Day Wishes in Hindi

चाहे तुम कितने ही बड़े बिल्डिंग में क्यों न हो, मां के पैर में ही सिर्फ जन्नत मिलती है।

मां नही तो घर हमेशा अंधेरा लगती है, सुना सा लगती है, जिंदगी में चाहे कितनी ही तारक्की क्यों न कर लो तुम मेरे दोस्त, मां के बिना पूरा जिंदगी अंधेरा लगती है।

Mother's Day Wishes in Hindi

हम कितनी ही बड़ी क्यों न हो जाए, मां के सामने हमेशा बच्चा ही है हम, घमण्ड न करना दोस्त अपनी सफलता पर, याद रखना वो मंजिल तो सिर्फ मां के दुवा से मिली है।

दुनिया में लोग तो पैसों के लिए सिर्फ प्यार करते है, बिना स्वार्थ के कोई भी व्यक्ति अपनी इज्जत नहीं करती। सिर्फ केवल मां ही है जो बिना स्वार्थ के अपना जिंदगी कुर्बान कर देती है।

Mother's Day Wishes in Hindi

अगर प्यार करना है तो अपने मां से करो, दुनियावाले तो वक्त वक्त में बदल जाते जाते है। मां कभी बदलता नही।

जब जब मैं तनहा और अकेला होता हूं, तो मां ही मेरा हमेशा साथ दिया है। मेरा होशलों को पंख दिया है । हर दुख दर्द में भी मां ने छांव दिया है।

दुवायें मां की होनी चाहिए, जिंदगी भी अपने मां के लिए कुर्बान होना चाहिए, जिस जिस ने भी मां के लिए अपने दिल से मेहनत किया उस ने ही दुनिया को झुकने पे मजबूर किया।

Mother's Day Wishes in Hindi

सब लोगों ने मुझमें यकीन नही की, कि मैं कुछ जिंदगी में सफल हों सकूं। पर मां कहते है दुनिया के हर कचरे के दबे बदलते है, तू तो इंसान है तुम्हारा भी जिंदगी बदलेगी।

हर सुबह इंतजार रहता है, कि ब्रेकफास्ट के वक्त कब होगा, क्योंकि हमें मां से बनाया हुवा रोटी की इंतजार रहता है। जो घर के जैसा रोटी कहीं ओर नही मिलती ।

Mother's Day Wishes in Hindi

ये दुनिया में किसने कहा की, जन्नत नही होती हमें तो मां के चरणों में जन्नत देखीं है।

मां से कोई बड़ा नाम नही, मां का प्यार सागर की गहराइयों से कम नहीं, मां से बड़ा कोई योद्धा नही।

Mother's Day Wishes in Hindi

दुनिया में मां के चरणों में ही जन्नत मिलती है, कहीं ओर नही।

सफलता की हर राज मैने मां से सिखा है, दुनिया भी तरक्की करना मां से सिखा है। दुनिया भी मां के सामने सिर झुका देती है।

Maa Shayari for Facebook story

Mother's Day Wishes in Hindi

 कोई अल्फाज़ नही मां से बड़ कर, कोई मोहब्बत नही मां को छोड़कर।

उसने तो सबको खिलाया और खुद तो बिना खाएं सो गई। ऐसे सिर्फ मां होती है।

हर दिन मेहनत करता है लेकिन अपने लिए नहीं, अपने बच्चों और परिवार के लिए ऐसा सिर्फ मां होती हैं।

Mother's Day Wishes in Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक मां होती है। मां ही सबसे बड़ा सम्मान डिजर्व करती है।

कुछ नही भी था फिर भी न जाने कहां से ला के देता, अपने पास कुछ भी तो नहीं था, पर कभी मां ने भूख में रहने नही दिया।

Mother's Day Wishes in Hindi

जिंदगी में सबकुछ मिल जाती है, मगर मां बाप का प्यार कभी कहीं नहीं मिलता।

दोस्तों अपने मां को कभी हारने मत देना, मां तो खुद हारकर आपको जिताया है।

Mother's Day Wishes in Hindi

अगर कोई अपने मां को रुलाया है तो उसको माफ़ी की औकात नही मगर फिर भी मां सारे गलती माफ़ कर देती है। वो मां की ममता होती है।

अगर दिल में मां का प्यार है, तो सफलता होके दिखा, कुछ नही हो आज, कल कुछ बड़ा बनके दिखा।

बच्चों के खुशी के लिए खुद को कुर्बान कर देती। आपको को जीतने के लिए मां खुद को हारा लेती है।

Mother's Day Wishes in Hindi

इतना शक्ति कहां से मिलती है, हम तो जवान है फिर भी जल्दी क्यों थक जाते है, मां तो दिन भर काम करती रहती है और कभी थकते नहीं। मां के सामने कोई ओर शक्ति शाली नही।

मां के गोद में ही हमको जन्नत मिली है, हर लम्हा हमें मां का बेशुमार प्यार मिला है।

आज कड़ोड़ रुपये भी बेकार हैं, जब मां हमें एक रुपये स्कूल जाते वक्त देती थी ।

आज कल का रिश्ता तो दो दिन में अंत हो जाता है, पर मां का प्यार कभी अंत नहीं होती ।

जब दावा का कुछ असर न करे तो मां की नज़रे कभी हर मानने नही देती।

Mother's Day Wishes in Hindi

कभी भी लबों पे मां बद्दुआ नहीं देती, सिर्फ मां है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती ।

  माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है । ऐसा दर्द कभी मां को देना नही है दोस्तों।

कोई भी मुश्किल का समाधान नही मिलता जब कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता ।

आज कल न जाने लोग बुढ़ापे में मां बाप का साथ कियूं छोड़ देते है, वो माँ बाप तो एक वरदान है । जिन्हें लोग भूला देते है उसे भी बाददुवा जरूर लगेगी जो भी अपने मां बाप को छोड़ दिया है।

Mother's Day Wishes in Hindi

बुलंदियों को छूने के लिए मां ने हमें आपने गोद में उठाया ।

कौन कहता है की यहां जन्नत नहीं मिलती मां के होठो पे कभी बदुआ नहीं होती, सिर्फ माँ ही तो है जो मुझसे कभी नाराज नहीं होता।

दुनिया में लोग कहते है सच्ची मोहबात कहां है आज कल, कभी सोचा नही है लोग मां की कदमों पे सच्ची मुहब्बत होती है।

सबसे देर में सोती है फिर भी सबसे पहले मां ही जागते है। सबको पेट भर खाना खिलाने के लिए।

Mother's Day Wishes in Hindi

कहां देखा है कोई, मां की दर्द और तकलीफ को, एक बार गौर से देखना कितना कुछ सहना पड़ता है उसे आपको खुशियां देने के लिए।

सजदा करू खुदा से हरदम खुशी जीवन दे मेरी मां को, कभी दुख दर्द का अचल भी पड़ने न देना ऐसा मुझे काबिलियत बना ।

Mother's Day Wishes in Hindi

हालात बहुत ही बुरे थे मगर मुझे कुछ कमी की एहसास होने नही दिया । हम गरीब थे यह बस हमारी मां को पता थी।

मुश्किल में हर मंदिर, हर मस्जिद गए दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरो को छुआ।

दुनिया घूम के आया पर मां जैसे प्यार कहीं नही मिला। जब घर लौट के आया तो मां पूछा की बेटा कुछ खाया या नहीं।

Mother's Day Wishes in Hindi

पैसो से जो चाहो वो सब कुछ मिलता है पर, माँ जैसा प्यार कभी भी पैसों से नही मिलता।

मां खुद भुखा रहकर मुझको भुख का ऐहसास होने नही दिया।

 सब पर कृपा करे वो भगवान होते है, लेकिन भगवान को भी जन्म दें वो मां होते है।

Mother's Day Wishes in Hindi

किताबों की ज्ञान, शिक्षक से मिलती है। पर हर इन्सान का पहला स्कूल तो अपना घर होता है। जहां जिंदगी का ज्ञान मिलती है।

मां कहती नहीं फिर भी सब कुछ समझ जाती है, हमारे दिल की हर एक गम को महसूस कर लेती है।

जिंदगी का ज्ञान तो सिर्फ मां से मिलती है, मैं भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है ।

Mother's Day Wishes in Hindi

हर दिन कड़ी मेहनत करके पांच बेटों को पाल लेती है, लेकिन पांच बेटो मिलके अपने मां को दो वक्त की रोटी नही दे सकते।

मां के बिना घर, घर नही रहता । चाहे माकन कितनी ही सुंदर क्यों न हो , मां के होने से ही तो एक सुंदर घर बनता है।

मां की डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद हमें दुआ नजर आते है।

मां से पूछो तन्हाई क्या होती है, जब अकेले मां घर में रहते है।

एक रोटी को चार टुकड़े करके अगर खाने वाले पाँच लोग है, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा मां कहती है ।

Mother's Day Wishes in Hindi

  पढ़ी-लिखी भले ही ना हो पर जिंदगी का महत्वपूर्ण ज्ञान सिर्फ मां से ही मिलती है।

हजारों रिश्ते देखा है, स्वार्थ के लिया कोई इतना मिलावट प्यार जताते है पर मां के प्यार में कभी मिलावट नही देखी।

लोग तो मतलब के लिए दोस्त होते है पर जिंदगी का सबसे सच्चे और ईमानदार दोस्त सिर्फ मां होती है।

माँ नही तो घर बिगाड़ जाता है, मां का प्यार नहीं मिला तो जिंदगी बिखर जाती है। मां का प्यार को ठुकरा दिया तो जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

सब को रिप्लेस किया जा सकता है लेकिन मां को दुनिया में किसी से रिप्लेस नही किया जा सकता।

Mother's Day Wishes in Hindi

दुनिया में सिर्फ माँ ही है जिससे ज्यादा दर्द सहने की शक्ति किसी के बस में नहीं होती ।

भले ही मां पढ़े लिखी न हो मगर हर बच्चे का पहला गुरु माँ ही होती है।

दुनिया में आपको सभी मां कहते है पर अपने परिवार के लिए मां पूरी दुनिया हो।

माँ से ही प्यार की शुरुआत होती है पर कभी ख़त्म नही होती।

भगवान ने सिर्फ मां को ही  की सबसे प्यारी और शक्तिशाली रचना मां के रूप में बनाया है।

Mother's Day Wishes in Hindi

अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो उस तरह से कोशिश करे जिस तरह से माँ ने शुरुआत में बताया था ।

माँ के पैरों में ही जिंदगी का सर छुपा है ,जितना आप मां के सामने झुकते हो, उतना ही ऊपर मंजिल की ओर बढ़ते हो।

Conclusion:

You may also Like More ...

Click on Next 

      


Previous Post Next Post

Contact Form